संदेश

जरूरत है अपनों के साथ की और एक प्यारे से अहसास की

चित्र
हां परेशानियां है मेरी जिंदगी में. बहुत परेशानियां इतनी की कभी कभी तो इतना उदास हो जाता हूं कि समझ नहीं आता कि क्या करे और क्या नहीं. क्योकि मुझे खुद की फिक्र है और उससे ज्यादा अपनों की. मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे साथ मेरे अपने भी परेशानियों का सामना करे. दुःख झेले. मैं उनके लिए हर परेशानी सहने को तैयार हूं किन्तु में नहीं चाहता हूं की मेरे साथ मेरा घर परिवार भी उस लम्बी लाइन में खड़ा हो जहा मैं खड़ा हूं. मैं उन्हें उनका बेहतर कल नहीं बल्कि आज भी बेहतर देना चाहता हूं. उन्हें हर हाल में खुश देखना चाहता हूं, क्योकि जो भी है सब वही तो है. 

आज क्या हम कभी, तुम्हे याद ना करते

चित्र
एक पल भी बिन तुम्हारे, गर रहा जाता . ये लम्हा हर घडी, गर सहा जाता . तो हम इस तरह तुमसे दिल की, फ़रियाद ना करते . आज क्या हम कभी, तुम्हे याद ना करते . तुम बिन गर कभी, हमारी सुबह हो भी जाती . पता नहीं फिर वह, शाम हो भी पाती . बिन तुम्हारे गर दिल में, सुकून होता . तो हम इस तरह तुमसे दिल की, फ़रियाद ना करते . आज क्या हम कभी, तुम्हे याद ना करते .

गम ना करना कभी, अगर वो दूर हो तुमसे

चित्र
गम ना करना कभी , अगर वो दूर हो तुमसे। बस प्यार से याद करना , जब नाराज हो तुमसे। यक़ीनन रहते है वो , यादो में तुम्हारी। कोशिश करना हर ख्याल उनका हो , अगर वो दूर हो तुमसे। नींद न आये कभी , रात को जब तुम्हे। ख्वाब में बसा लेना , अगर वो  दूर हो तुमसे। चाहते हो फिर से , शरारत देखना उनकी। किसी बच्चे को देखना , अगर वो दूर हो तुमसे। गुस्सा और जोर उनका , शायद नही रहा ऊपर तुम्हारे। बीते दिनों को याद करना , अगर वो दूर हो तुमसे। छोड़ना तो चाहते नही थे , वो भी अकेले तुम्हे। पर प्यार को तुम याद रखना , अगर वो दूर हो तुमसे। आएंगे वो लौटकर , फिर से तुम्हारी दुनिया में। तब तक हौसला बनाये रखना , अगर वो दूर हो तुमसे।

मैं तेरा साथ चाहता हूं . kavi balram singh rajput

चित्र
हूं बहुत बेपरवाह, पर मैं तेरा साथ चाहता हूं . कभी खत्म न हो ख़ुशी की, वो बात चाहता हूं . अक्सर देखता हूं मैं, बस तेरी तस्वीर को . पर तेरे साथ ख़ुशी की , हर रात चाहता हूं . अजनबी हूं मगर, तुझसे पहचान चाहता हूं . तुझसे जुड़ा हुआ, एक नाम चाहता हूं . हूं बदनाम बहुत, जिंदगी की जिद से . पर ख़ुशी का, एक मुकाम चाहता हूं .

बिना सेटेलाइट के प्यार सेटल नहीं हो सकता love is not settled without satellite by kavi balram singh rajput

चित्र
प्यार, प्रेम, मोहब्बत, इश्क या जूनून जो भी नाम दे. यह कभी किसी के घर का पता पूछ कर नहीं होता है कि पेट्रोल पंप की पास वाली गली में किसका मकान है, या फिर उसका घर कहा है. यह तो बस हो जाता है ... और कभी कभी तो यह ऐसा होता है कि क्या बताये..... अगर ना पूछो तो ही अच्छा है.

बता दो हमे, हम आज क्या लिख दे . kavi balram singh rajput

चित्र
बता दो हमे, हम आज क्या लिख दे . तुम्हारे गम लिखे, या खुशी हरदम लिख दे. या फिर गम भी और खुशी भी, दोनों सम लिख दे . तेरी मजबूरियां लिखे, या तेरी मेहरवानिया लिख दे . या फिर नाम तुम्हारे अपनी, जिन्दगानिया लिख दे .

आज़ादी का दर्द

चित्र
सरहदें बनी पर सरहदों ने, जाने कितने शब्द खड़े कर दिए . जिसका जिक्र ना जिन्ना ने किया, जिसके उत्तर ना पंडित ने दिए . जिन सवालों के जवाब पाने को, आज भी खड़ी है कतार . जिनके सर तो बच गए. मगर कट गए ज़ज्बात . पूछ रहे है कौन थे वो, जिनके हाथो में थी तलवार . और कौन थे वो लोग, जो भागकर भी नहीं बचा पाए अपनी जान . क्यों छोड़ना पड़ा उनको, अपना खेत घर और गांव . और क्यों छोड़ना पड़ा बड़ का वो पेड़, जिसकी रहती थी गहरी छांव . दो जमीं के टुकड़ों ने दिल के साथ, देश के भी हजारो टुकड़े कर दिए . कुछ तो बोगियां भरकर आ गयी, और कुछ सिंधु नदी में ही सड़ गए .

जन्मदिन विशेष: नंगे पांव हुई थी "उपन्यास सम्राट" प्रेमचंद के जीवन की शुरुआत by kavi balram singh rajput

चित्र
'उपन्यास सम्राट'  के नाम से पहचाने वाले महान लेखक मुंशी प्रेमचंद के जीवन की शुरुआत नंगे पांव (पैर) हुई थी. और इन नंगे पांवों ने ही चलकर एक साहित्य का संसार दिया,  नंगे पांव उनकी कोई रचना नहीं थी अपितु यह उनके जीवन की वास्तविकता थी.  उपन्यासकार कहे, कहानीकार कहे या फिर एक लेखक,  प्रेमचंद  अपनी कलम के दम पर हर कला में पारंगत थे. किन्तु शायद आप उनके जीवन से जुड़े वे पहलु नहीं जानते होंगे, जिन्होंने मुंशी प्रेमचंद को न सिर्फ एक लेखक बनाया बल्कि एक महान रचनाकार के रूप में दुनिया के सामने प्रतिस्थापित किया. उनके जीवन से जुडी इन बातो ने, विषम परिथितियों ने एक समता और समानता का प्रतिक दुनिया को दिया. प्रेमचंद वो शख्श है, जिसके मार्मिक शब्द मन से निकलकर पन्नो पर उभर गए. हवा के झोंको की तरह हर इंसान के जहन में उतर गए. कुरीतियों को दूर करने के लिए रंगमंच के किरदारों में ढलकर समाज को झकझोर कर दिया. और ये मार्मिक शब्द यही नहीं रुके इन्होनें फ़िल्मी पर्दो पर भी अपना वो जादू बिखेरा जो जन्मो जन्मांतर तक कोई नहीं भूल सकता है.

दर्द तन्हाई उम्मीद के सिवा, और क्या है मोहब्बत में by kavi balram singh rajput कवि बलराम सिंह राजपूत

चित्र
दर्द तन्हाई उम्मीद के सिवा, और क्या है मोहब्बत में . फिर भी तुम्हारा इंतजार, अच्छा लगता है . पता है हमे, मिलोगे नहीं अब तुम . फिर भी तुम पर एतबार, अच्छा लगता है .

प्राण नहीं तो आपके प्यार का कोई मोल नहीं by kavi balram singh rajput

चित्र
यक़ीनन हर इंसान अपनी जिंदगी में किसी ना किसी से प्यार करता है, और यह भी सच है कि प्यार या प्रेम दुनिया में करने के लिए बहुत लड़ना पड़ता है, रोना पड़ता है, दुःख झेलने पड़ते है और आखिर में थक हार कर उसके मन में यही विचार आता है कि जो भी किया शायद बहुत बड़ी भूल थी. जब सब कुछ खत्म होने की कगार पर होता है तो बस यही कहा जाता है कि तुम हमेशा मेरे दिल में जिन्दा रहोगे. में कुछ रिश्तो में बंधी हुई हू या बंधा हुआ हू जिन्हे चाहकर भी नहीं तोडा जा सकता है.