देखता हू जिन्दगी में, खोल कर वो खिडकिया
देखता हू जिन्दगी में, खोल कर वो खिडकिया .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
बस तू नजर आती है, दूर तक आसमान में .
एक तुमसे भी हमने, प्यार कुछ ऐसा किया .
भूल जाता हू सारे दर्द, खुद की रुसवाई के .
खुल जाते हे दरवाजे, बंद थे जो तन्हाई के .
जिन्दगी तलक अब, तेरे दिल में रहना है .
एक जहाँ अपना भी होगा, उसमे गाँव गलिया बस्तिया .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
उस चमचमाती रात ने, सुकूं कभी दिया नहीं .
अँधेरे के आशियाने ने, हमसे कुछ लिया नही .
देखता रहा में बस, उस छोर से इस दौर तक .
जिद से लड़ते लड़ते, मिट गयी वो हस्तियाँ .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
प्यार के समन्दर हँसी हे, आगोश में आते हे लोग .
इश्क की लहरों में दबकर, जाने क्या कर जाते हे लोग .
मुझको हे उम्मीद तुझसे, छुटे ना दामन कभी .
तूफा के बिच से भी एक दिन, पार होगी किश्तियाँ .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
कवि-बलराम सिंह राजपूत
कवि हू कविताये सुनाता हू
https://www.facebook.com/%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE-Hindi-Shayri-and-poem-333546416785931/?fref=nf
https://www.facebook.com/balram.singhrajput.33?fref=photo
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
बस तू नजर आती है, दूर तक आसमान में .
एक तुमसे भी हमने, प्यार कुछ ऐसा किया .
भूल जाता हू सारे दर्द, खुद की रुसवाई के .
खुल जाते हे दरवाजे, बंद थे जो तन्हाई के .
जिन्दगी तलक अब, तेरे दिल में रहना है .
एक जहाँ अपना भी होगा, उसमे गाँव गलिया बस्तिया .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
उस चमचमाती रात ने, सुकूं कभी दिया नहीं .
अँधेरे के आशियाने ने, हमसे कुछ लिया नही .
देखता रहा में बस, उस छोर से इस दौर तक .
जिद से लड़ते लड़ते, मिट गयी वो हस्तियाँ .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
प्यार के समन्दर हँसी हे, आगोश में आते हे लोग .
इश्क की लहरों में दबकर, जाने क्या कर जाते हे लोग .
मुझको हे उम्मीद तुझसे, छुटे ना दामन कभी .
तूफा के बिच से भी एक दिन, पार होगी किश्तियाँ .
आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ .
कवि-बलराम सिंह राजपूत
कवि हू कविताये सुनाता हू
https://www.facebook.com/%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE-Hindi-Shayri-and-poem-333546416785931/?fref=nf
https://www.facebook.com/balram.singhrajput.33?fref=photo
टिप्पणियाँ