मैं ठेठ गांव का छोरा by कवि बलराम सिंह राजपूत kavi balram singh rajput




तू शहर की पढ़ी लिखी, मैं ठेठ गांव का छोरा .
तू महलों में रहती, अपना जंगल बिच बसेरा .
प्रेम के पीहर में जन्मे हम, वही हमारा डेरा .
आभावों की आबादी में, जहां होता रोज सवेरा .


तुमने देखी है शहर की नींदे, हमने गांव के सपने .
भीड़ तो बहुत है शहरों में, पर नहीं है कोई अपने .
गाँवो में अपनापन है जिन्दा , जिन्दा है यहाँ पर रिश्ते .
दर्द अगर थोड़ा भी हो तो, बन जाते हजार फ़रिश्तें .
जैसा मेरा गांव है पगली, ऐसा कहा शहर है तेरा .
आभावों की आबादी में, जहां होता रोज सवेरा .

गांव में तुमको मिल जायेंगे, कुछ रिश्ते अंजाने .
अपनी मस्ती में मस्ताने, साथ तुम्हारे दीवाने .
खूब हसेंगे वो, तुमको भी बहुत हसाएंगे .
नादां हो अगर तुम थोड़े से तो, बैठ तुम्हे समझायेंगे.
चढ़ जाये जिस पर उतरे नहीं, मेरे गांव का रंग है इतना गहरा .
आभावों की आबादी में, जहां होता रोज सवेरा .

यहाँ खेत है यहाँ कुँए है, तीर सी बहती नदियाँ है .
पनिहारिन के गीतों में, इठलाती हुई सदियां है .
खड़े पेड़ भी यहाँ, अपना रिश्ता निभाते है .
घनी छांव में इनकी कोई, तपती धुप बिताते है.
इंसानो की इस बस्ती में, पंछी भी देते है पहरा .
आभावों की आबादी में, जहां होता रोज सवेरा .

तू कोमल सी तू मखमल सी, क्या जाने तू गांव की रीत .
प्रेम तो मुझसे है तुझको, पर तुझसे होगी ना गांव की प्रीत .
कंकर पत्थर है गांव मैं मेरे, और तेरे है कोमल पैर .
जीवन संगिनी बनकर पगली, तुझसे ना होगी पैदल सैर .
शहर नहीं है यह, प्यारा सा गांव है मेरा .  
प्रेम के पीहर में जन्मे हम, वही हमारा डेरा .
आभावों की आबादी में, जहां होता रोज सवेरा .

कवि - बलराम सिंह राजपूत
कवि हू कवितायें सुनाता हू




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तेरा साथ चाहता हूं . kavi balram singh rajput

बिना सेटेलाइट के प्यार सेटल नहीं हो सकता love is not settled without satellite by kavi balram singh rajput

गांव शहर नहीं, किसान का घर जल रहा है... by- किसान का बेटा- कवि बलराम सिंह राजपूत kavi balram singh rajput