संदेश

जब जब चेहरा याद आता हे kavi balram singh rajput

चित्र
जब जब चेहरा याद आता हे, प्यार भी जालिम बन जाता हे. उसके सितम को भूले भी केसे, दर्द परछाई सा साथ आता हे. जब जब चेहरा याद आता हे........... अब न रहे कुछ दिल में सपने, छोड़ गए मुझे जो थे अपने. किसके सहारे अब हम जियेगे, कोई ना मेरे साथ आता हे. जब जब चेहरा याद आता हे.......... जला भी डाले तेरे खत को, समझाया किसी तरह खुद को. पर मन तो मेरा दौड़ लगाये, जब भी किसी का ख़त आता हे. जब जब चेहरा याद आता हे........... इस दिल को तन्हा छोड़ गए तुम,मुझसे रिश्ता तोड़ गए तुम. हालत मेरी आकर देखो, फिर भी तरस तुमको न आता हे. जब जब चेहरा याद आता हे, प्यार भी जालिम बन जाता हे. उसके सितम को भूले भी केसे, दर्द परछाई सा साथ आता हे. कवि-बलराम सिंह राजपूत कवि हू कविताये सुनाता हू

क्या फर्क पड़ता हे by Kavi Balram Singh Rajput

चित्र
प्यार को पाने के खातिर, कोई कितना लड़ता हे | पर उनको मिलने से बिछड़ने से, क्या फर्क पड़ता हे | याद में उनकी कोई रोये, या फिर आहे भरे | तारे गिनने से आसमा को, क्या फर्क पड़ता हे |

देखता हू जिन्दगी में, खोल कर वो खिडकिया

देखता हू जिन्दगी में, खोल कर वो खिडकिया . आंसू के परदे हटाकर, छोड़ कर वो सिसकियाँ . बस तू नजर आती है, दूर तक आसमान में . एक तुमसे भी हमने, प्यार कुछ ऐसा किया .

कविता : kavi balram singh rajput

चित्र
कविता : kavi balram singh rajput:  तेरे मासूम से इश्क का , समा देखता हू .   तेरी एक झलक में , सारा जहाँ देखता हू.   आदि मुजरिम नही हू , तेरे इश्क का मै .   तेरी नजरो में , खुदा देखता हू 

जिन्दगी एक मैच हे कवि-बलराम सिंह राजपूत

जिन्दगी एक मैच हे,  पता नही कितने वनडे शेष हे. जिसमे धोनी सा धमाल हे,  कभी विराट सा कमाल हे. कभी रोहित सी शान हे,  कभी मोहित सी मुस्कान हे.

तेरे मासूम से इश्क का , समा देखता हू .kavi balram singh rajput

चित्र
तेरे मासूम से इश्क का , समा देखता हू . तेरी एक झलक में , सारा जहाँ देखता हू. आदि मुजरिम नही हू , तेरे इश्क का मै . तेरी नजरो में , खुदा देखता हू.