संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम खुश रहो, हमे हमारे हाल पर रहने दो

चित्र
इन आंसुओ को, इन आँखों में बहने दो। तुम खुश रहो, हमे हमारे हाल पर रहने दो। सहते है अगर कोई दर्द, तो सहने दो। तुम खुश रहो, हमे हमारे हाल पर रहने दो। दुनिया कुछ भी कहे, कहने दो। तुम खुश रहो, हमे हमारे हाल पर रहने दो। माना की दोष नहीं तुम्हारा, खता हमसे हुई। बेगुनाह होकर भी, सजा तुमने सही। पर अब मत इस परीक्षा में, खुद को जलने दो। तुम खुश रहो, हमे हमारे हाल पर रहने दो। ये दिल तुम्हारा है, इसे महीनों साल में रहने दो। तुम खुश रहो, हमे हमारे हाल पर रहने दो। कवि-बलराम सिंह #कविता #hindishayari #hindipoetry